जगदलपुर। कार की चोरी कर बेचने निकले आरोपी को बोधघाट पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया है। एक दिन पहले ही शहर के संतोषी वार्ड से आल्टो कार चोरी होने की रिपोर्ट बोधघाट पुलिस को मिली थी। जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर एक ही दिन में आरोपी को कार समेत गिरफ्तार भी कर लिया है।
बोधघाट थाना प्रभारी ‘लालजी सिन्हा’ ने बताया पुलिस को जानकारी मिली थी कि चोरी हुई ऑल्टो कार धनपुंजी क्षेत्र में देखी गयी है। जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने बिना देरी किये टीम बनाकर धनपुंजी भेजा, जहां पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम हाटकचोरा निवासी हितेश उर्फ गोलू सेठिया होना बताया। जिसके पास से आल्टो कार भी पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कार को बेचने की फिराक में उडीसा की ओर जा रहा था, जहां पुलिस ने आरोपी के मंसूबे पर पानी फेरते हुए वहीं दबोच लिया। बहरहाल आरोपी हितेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..