जगदलपुर। खनिज का अवैध परिवहन करने वालों पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज जांच दल ने जिले के दरभा एवं कोड़ेनार क्षेत्र में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के दौरान 10 हाईवा वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि परिवहनकर्ता अंधेरे की आड़ में अवैध रूप से खनिजों का परिवहन कर रहे थे। जानकारी देते हुए प्रभारी खनिज अधिकारी ‘हेमंत चेरपा’ ने बताया कि सभी 10 हाईवा वाहनों में चूना पत्थर का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शनिवार 19 जनवरी को कार्रवाई में हाईवा क्रमांक सीजी 20 जे 1667, क्रमांक सीजी 20 जे 4777, क्रमांक सीजी 20 जे 6555, क्रमांक सीजी 17 केटी 2435, क्रमांक सीजी 18 एम 1451, क्रमांक सीजी 18 टी 0007, क्रमांक सीजी 08 एल 2251, क्रमांक सीजी 26 ई 5381, क्रमांक सीजी 17 केएल 8899 और क्रमांक सीजी 20 जे 6809 में चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बिना वैध अभिवहन पास के गौण खनिजों का परिवहन करते हुए पाये जाने पर इन सभी वाहनों को खनिजों के साथ जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिक पर नियमानुसार कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में खनिज जांच दल के इंस्पेक्टर देवेन्द्र साहू, बालमुकुंद मिश्रा और खनिज विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..