विभागीय उदासीनता एवं ठेकेदार की लापरवाही से बस्तर ब्लाक के ग्राम बड़े आमाबाल के मुख्य मार्ग से पालाबहार जाने वाले ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, अधूरे सड़क निर्माण कार्य से आवागमन हुआ बाधित


Ro. No.: 13171/10
बस्तर। जिले के बस्तर ब्लाक के ग्राम बड़े आमाबाल में मुख्य मार्ग से पालाबहार जाने हेतु लम्बे समय के मांग पश्चात भानपुरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक केदार कश्यप के प्रयासों से डामरीकरण हेतु सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। किंतु विभागीय उदासीनता एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह सड़क पालाबहार निवासियों एवं उस मार्ग में आने-जाने वालों के लिये मुसीबत का कारण बन गया है।
ठेकेदार द्वारा दो दिन पहले ट्रेक्टर लगाकर सड़क पर मुरूम तो गिरा दिया गया पर उसे बिना बराबर किये ही काम रोक दिया गया है। जिससे पूरे सड़क भर मुरूम गिरे होने के कारण बाइक एवं बड़ी गाड़ियों का आवागमन लगभग पूरी तरह बंद है। सायकल एवं पैदल व्यक्तियों के अलावा अन्य वाहनों को मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पालाबहार जाने हेतू अन्य कोई मार्ग भी नहीं है। लंबे मांग के बाद यह सड़क बनने तो जा रही है परंतु विभाग और ठेकेदार के ढ़ीले रवैया के कारण जबरदस्ती ही लोंगो को परेशान होना पड़ रहा है।