पवन दुर्गम, बीजापुर। प्रदेशभर में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इधर बीजापुर जिले में भी मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। सीमावर्ती राज्य होने से संक्रमण का विस्तार तेजी से हो रहा है। प्रशासन कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा रहा है। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने एजुकेशन हब स्तिथ कोविड-19 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां विधायक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कोविड संक्रमितों को मिलने वाले आहार भोजन सहित दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेने और हर संभव बेहतर उपचार देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..