युवोदय एकेडमी से मिले निःशुल्क मार्गदर्शन से नीट क्लियर करने में मिली सहायता
जगदलपुर। होनहार युवाओं को चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बस्तर जिले में शुरु किए गए निःशुल्क कोचिंग संस्थान युवोदय एकेडमी से मिले मार्गदर्शन के कारण एक ग्रामीण किसान की बेटी पार्वती का डाॅक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। बकावंड विकासखण्ड के बोरीगांव के किसान घनश्याम कोकड़े की बेटी पार्वती का चयन कांकेर मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस छात्रा के तौर पर होने के कारण घर में खुशियों की लहर छा गई है। पांच बहन और एक भाईयों में सबसे छोटी बेटी पार्वती के पिता एक साधारण किसान हैं तथा उनकी मां रामबती अपनी गृहस्थी के साथ ही अपने पति के खेती-किसानी के काम में भी हाथ बटाती हैं।
मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे बच्चों के शिक्षा में कोरोना काल में आई शिक्षा बाधा को दूर करने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में शुरु किए गए युवोदय एकेडमी से पार्वती को बहुत अधिक सहायता मिली। उल्लेखनीय है कि युवोदय एकेडमी के माध्यम से 43 बच्चों ने तैयारी की, जिसमें 32 बच्चों ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई किया, जिसमे कॉन्सलिंग में पार्वती कोकडे का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ। इसके साथ ही नर्सिंग, फार्मेसी, वैटनरी में भी अन्य बच्चों का चयन हुआ है। युवोदय एकेडमी शासकीय शिक्षकों द्वारा संचालित राज्य ही नहीं देश का पहला नवाचार है। युवोदय एकेडमी द्वारा बनाए गए नोट्स को पूरे देश में देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। यहां ऑफलाइन क्लास के साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसका लाभ जिले के साथ ही प्रदेश व देश के बच्चे उठा रहे हैं।
- शुरू हुआ पार्वती को बधाईयां देने का सिलसिला
एमबीबीएस छात्रा के तौर पर चयनित होने के बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधाययक रेखचंद जैन, विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, जिला सीइओ रोहित व्यास, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, युवोदय अकादमी के प्रभारी अलेक्जेंडर एम चेरियन, श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव, संजीव बिस्वास, बी. रामकुमार, जी. सूर्यराव, शशीकांत गौतम, पवन दीक्षित, सुमित एवं युवोदय अकादमी समिति के सदस्यों ने
भी पार्वती को बधाई दी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..