पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले में सहायक आयुक्त पर अश्लील, अभद्र और जातिगत गाली गलौच का आरोप लगाते 65 आश्रम अधीक्षकों ने कल बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी से मुलाकात कर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा था। आरोप है कि यहां सहायक आयुक्त ने समीक्षा बैठक में गंदी भाषा का इस्तेमाल करते अधीक्षकों को जलील किया। साथ ही उनके हरबार के इस रवैये से अधिक्षकीय कार्यों में लगे अधीक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं। कुल 8 बिंदुओं को उल्लेखित करते अधीक्षकों ने विधायक से कार्यवाही की मांग की है।
अधीक्षकों के समर्थन में सत्ताधारी दल, विपक्षी दलों के साथ आदिवासी समाज सामने आया है। कांग्रेसी नेता और कुटरू क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग ने भी विधायक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं लगातार सत्ता को आंख दिखाने वाले सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी भी सहायक आयुक्त पर कार्यवाही को लेकर अधीक्षकों के समर्थन में खड़े हो गए हैं। वहीं जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने भी अधीक्षकों का समर्थन किया है।
अखिल भारतीय हल्बा/अल्बी अनुसूचित जाति समाज ने भी पत्र लिखकर सहायक आयुक्त को आड़े हाथ लिया है। समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगबंधु मांझी ने बताया कि सहायक आयुक्त का बयान घोर निंदनीय है। आदिवासियों के प्रति ऐसी कुत्सित मानसिकता से ग्रसित अधिकारी को तुरंत पद से हटाने की कार्यवाही करें।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..