जगदलपुर। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत आज जगदलपुर मंडल में माँ संतोषी शक्ति केंद्र मे बूथ क्रमांक 151 मे विस्तारक राजेंद्र बाजपेई ने बैठक ली। उक्त बैठक मे बूथ समिति के सदस्य पन्ना प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। शक्ति केंद्र प्रभारी दिगंबर राव, बबलू दुबे, श्रीमती रोशन सिसोदिया, रीता राठौर, रितेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय समितियों के पुनर्गठन,अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के सत्यापन के पश्चात कार्य विस्तार योजना की महत्वपूर्ण कड़ी सम्पर्क एवं संवाद के अंतर्गत जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा में अपने आप को समर्पित कर देने वाले वार्ड निवासी प्रेरणाश्रोतों अथवा उनके परिजनों से प्रत्यक्ष भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बूथ क्रमांक 151 के ऐसे ही कर्मयोगी स्वर्गीय के.राम शोरी की धर्मपत्नी समरो शोरी एवं परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। जनसंघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे बूथ क्रमांक 152 निवासी स्वर्गीय श्रीधर रथ के निवास पहुँच कर उनकी धर्मपत्नी सूर्यमणी रथ एवं परिजनों असे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना एव आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन के पुत्र श्रीनिवास रथ भी उपस्थित थे। एक लम्बे अरसे के बाद विचार परिवार के भाजपा जनों को अपने बीच पा कर पर रथ परिवार बहुत प्रशन्न नजर आया।
इस दौरान के. चन्द्र मौली, मनोज सिसौदिया, रमेश राठौर, नीरज उस्तान, इन्दिरा शोरी, एम.रघु राव,लक्ष्मी साहू, चंदा बघेल, घनश्याम चंदेल, शकुन्तला जैन,जीत मिश्रा, संतोष यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..