गोलबाजार चौक में दिया घटना को अंजाम, नगदी, मोबाइल फोन समेत मोटर सायकिल बरामद
जगदलपुर। शहर के बीचों बीच स्थित गोलबाजार चौक में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आये थे और अकेलेपन का फायदा उठाकर महिला से पर्श छीनकर भाग निकले। जिसकी शिकायत पीडित महिला ने कोतवाली पुलिस से की थी। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में लूट (392) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दो बाईक सवार युवकों ने शहर के गोलबाजार चौक से महिला को टाइम पूछने के बहाने पर्श छीनकर भाग निकले थे। पर्श महिला का मोबाइल और कुछ पैसे रखे हुए थे। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर 02 संदिग्ध मोटर सायकिल शहर में मिले। जिन्हें संदेह के आधार पर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। संदेहियों ने अविनाश श्राॅफ तथा उसके साथी एक अपचारी बालक ने बताया कि दोनों मिलकर अपने दोस्तों से लिये उधारी पैसा की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से गोलबाजार में एक ग्रामीण महिला जो सामान खरीदकर अपने बैग में मोबाईल व पैसा लेकर खड़ी थी, जिसे अकेली पाकर आरोपियों ने घड़ी में टाईम पुछने के बहाने उसके पास जाकर हाथ से बैग को छीनकर भागना स्वीकार किया। बहरहाल आरोपियों से संपत्ति बरामद कर, जप्त किया गया है एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..