जगदलपुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84 वें वर्षगाँठ समारोह मनाने के क्रम में 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा 26 जुलाई को सेडवा स्थित बटालियन मुख्यालय के कैम्प परिसर में SMC heart Institute and IVF Research Centre Raipur की सहयोग से कार्डियों चेक-अप का आयोजन किया गया।
इस कार्डियक चेक–अप शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमा कुमार ए. 241 बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेन्ट द्वारा किया गया इस अवसर पर 241 वस्तरिया बटालियन के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानो ने उत्साह के साथ और बल की परम्पराओ के अनुसार भाग लिया। कार्डियक चेक अप शिविर का आयोजन 241 बटालियन, द्वारा SMC heart Institute and IVF Research Centre Raipur से आये हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सितानशु शेखर मोहनती (डीएम कार्डियों) एवं उनकी टीम के साथ 241 बस्तरिया बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. वर्षा रोज ऑ जोन, चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
इस कार्डियक चेक अप शिविर कार्यक्रम में अखलेश प्रसाद सिंह (डीआईजी कोबरा), पदमा कुमार ए. 241 यस्तरिया बटालियन कमाण्डेन्ट के साथ द्वि०क० अधिकरी श्री श्रीकुमार बारा उप कमाण्डेट विशाल वैबव, डॉ. रामकृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. वर्षा रोज ऑ जोन, चिकित्सा अधिकारी और इस वाहिनी के कुल 150-200 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों तथा उनके परिवारो ने अपनी स्वेच्छा से कार्डियक चेक-अप करवाया और आस-पास के गांव सेड़वा, राजूर, कोयापाल के ग्रमीणों का भी इस शिविर में चेक-अप किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के दौरान बताया कि कार्डियक चेक अप से जीवन में होने वाले हृदय रोग से कैसे बचा जा सकता है तथा उन्होंने बताया कि खाने पीने का विशेष ध्यान रखकर प्रतिदिन व्ययाम, योगा, आदि करने से हृदय रोग जैसे होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..