जगदलपुर। भूपेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किये वादाखिलाफी के विरोध में आज नगरनार साप्ताहिक बाजार में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगरनार मण्डल द्वारा बेरोजगार टेंट लगा कर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘रोजगार दो भूपेश सरकार’ के नारों के साथ युवाओं को बेरोजगारी फार्म भरवाया गया।
इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी संख्या में पहुंच कर युवा मोर्चा के बेरोजगारी टेंट में अपना नाम दर्ज करवाया और सरकार के विरोधाभासी रवैये के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज पटेल, भाजपा नगरनार मण्डल महामंत्री राधेश्याम पन्द्रे, मण्डल महामंत्री रूपेश समरथ, विकास सिकदार, सुरेश ठाकुर, पूर्व सरपंच रैनु नाग, जितेंद्र बाकड़ा, अस्तु भारती, बाली सेठिया, महेंद्र बघेल रोहित एवं बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..