पहली ही बारिश में हुआ खुलासा, फीफा की तर्ज पर फुटबॉल खेलने बनाया गया इंदिरा स्टेडियम लुढ़कने लगा फुटबॉल की तरह
दिनेश के.जी., जगदलपुर। शहर में 07 करोड़ की लागत से बना इन्द्रा स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। बीती रात हुई मुसलाधार बारिश ने शासन-प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। बस्तर संभाग में फीफा की तर्ज पर बना फुटबॉल ग्राउंड अब खुद फुटबॉल की तरह उड़ता हुआ नज़र आ रहा है।
दरअसल बीती रात की बारिश के बाद जब अगली सुबह खिलाड़ी ग्राउंड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सिंथेटिक ग्रास लगी ग्राउंड की सतह पानी के ऊपर तैर रही है। मैदान की सतह उखड़कर लहराती नजर आ रही है, मानो दल-दल पर कोई कालीन बिछाई गयी हो। इस दौरान वहां पहुंचे खिलाडियों ने इस पूरे वाकिये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद से ही ये वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
काबिल-ए-गौर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दो माह पूर्व 26 मई 2022 को शहर के इस खेल मैदान का लोकार्पण किया था। इस दौरान उन्हें खिलाड़ियों के साथ खेलते भी देखा गया था, जहां वे स्वयं फुटबॉल को लात मारते नजर आ रहे थे। दुख की बात है कि यह स्टेडियम भी अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जबकि कंपनी ने इस मैदान की गुणवत्ता को लेकर 07 साल की गारंटी भी दी थी। बावजूद इसके कि स्टेडियम को बने दो महीने ही हुए हैं और पहली ही बारिश में यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर स्वाहा हो चुका है।
देखें वीडियो..
बस्तर संभाग के सबसे बड़े खेल मैदान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद से ही विपक्ष पूरी तरह से आक्रामक हो गया है। मैदान अभी से बदहाली की आंसू बहाने लगा है, पहली ही बारिश में करप्शन की पोल खुल कर सामने आ चुकी है। जिसे लेकर अब भाजपा हमलावर नजर आ रही है। 07 करोड़ के इस भ्रष्टाचार के बाद विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल चुका है। भाजपा इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस सरकार को घेरने का भी काम कर रही है। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री, मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों इसके दोषी हैं। साढ़े सात करोड़ की राशि से बने इस ग्राउंड का लाभ खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप सहित कईयों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसके बाद से यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
खिलाड़ियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार
-इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने बास्केटबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात।#BhetMulakat#BhupeshTuharDwar#BestCmBhupesh @CGSportsYW@BastarDistrict pic.twitter.com/4efk0b9xSA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 26, 2022
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी खेल अकादमी को दे दी गई है। जल्द ही टीम जगदलपुर पहुंचकर इसका सर्वे करेगी, उसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कहीं तकनीकी खराबी है या कुछ और? इधर महापौर सफीरा साहू ने भी स्टेडियम का दौरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वे पहले स्टेडियम का जायजा लेंगी, दोषी पाये जाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करवाने का भी प्रयास करेंगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..