जगदलपुर। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक ए.के. कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को शासकीय उद्यान रोपणी डोंगाघाट आसना में उद्यानिकी बीज लाइसेंसधारी विक्रेताओं की बैठक रखी गई। बैठक में अनुज्ञप्ति बीजों के विक्रय, स्कंध पंजी संधारण, किसानों को बीज क्रय करते समय रसीद प्रदाय करने एवं बीज क्रय विक्रय एवं शेष की मासिक जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रति माह 02 तारीख तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में समयानुसार अनुज्ञप्ति नवीनीकरण कराने एवं अवैध रूप से विक्रय कर रहें विक्रेताओं की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..