जगदलपुर। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 6 वीं व 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार 16 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। 103 सीटों के लिए सैनिक स्कूल जिला अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म इस महीन के 8 तारीख से ऑनलाइन भरना शुरू हो गया है। इच्छुक पात्र छात्र 26 नवम्बर 2018 तक भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन में कुछ करेक्शन है तो उसे दूर करने के लिए 01 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। जिले के पात्र इच्छुक छात्रों के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया है कि ऑनलाइन फार्म सैनिक स्कूल सोसायटी की अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooladmission.in पर भरे जा सकते है। सामान्य/रक्षा कर्मी वर्ग के बालकों के लिए पंजीयन शुल्क रूपए 400 और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए 250 है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केन्द्र कक्षा 6 वीं के लिए जिला अम्बिकापुर, बिलासपर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और जगदलपुर संभावित है। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं के लिए लगभग 95 सीटों और कक्षा 9 वीं के लिए लगभग 8 सीट है। सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है। कक्षा 6 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगी और कक्षा 9 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम से ली जायेगी। कक्षा 6 वीं के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2006 के बीच होना चाहिए। तथा प्रवेश के समय छात्र ने कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो।
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर पूर्णतः आवासीय (केवल बालकों के लिए) अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। यह विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम का अनुसरण करता है। इसका प्रमुख उद्देश्य बालकों को 10$2 की तैयारी करवाने के साथ-साथ बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के अधिकारी वर्ग में प्रवेश के लिए उन्हें तैयार करना है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..