जगदलपुर। जिला प्रशासन के तत्वाधान में यूनिसेफ के सहयोग से युवोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन में युवक-युवतियों को उनके रूचि अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास ने 90 प्रशिक्षणार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रायपुर स्थित प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन में रोजगार व स्वरोजगार दक्षता मेला एकदिवसीय कार्यशाला रखी गई थी। जिसमें हाऊसकीपिंग,फुड एंड वेबरेज सर्विसेस, बेसिक ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग, टू-व्हीलर, आटोमोटिव, प्लंबिंग, हेल्थकेयर आदि कोर्स के लिए 250 से अधिक युवोदय वालंटियर्स का काउंसलिंग किया गया था। काउंसलिंग पश्चात कुल 90 वॉलंटियर्स युवक युवती ने विभिन्न ट्रेडो में चयन कर दो माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। इसमें 31 इलेक्ट्रिशियन, 02 होस्पिटैलिटी, 09 ऑटोमोटिव फोरव्हीलर, 13 ऑटोमोटिव टू व्हीलर, 22 हेल्थकेअर और 13 ब्यूटीशियन कोर्स के लिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..