जगदलपुर। खनिज विभाग ने अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल द्वारा 14 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर को जिले के मालगांव, छेपरागुड़ा, जगदलपुर, भानपुरी, तारापुर, नगरनार एवं फरसागुड़ा क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान 07 वाहनों को रेत और चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस दौरान हाईवा क्रमांक सी.जी. 04 एम 7489, सी. जी. 17 के आर 3400, सी.जी. 27 के 3174 में चूना पत्थर और टिप्पर क्रमांक सी.जी. 26 एच 0271, सी.जी. डीए 0950, सी.जी. 26 एच 1171, सी.जी. 18 एच 1679 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त करने की कार्यवाही कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। कार्यवाही के दौरान खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, सुपरवाइजर बालमुकुंद मिश्रा, सिपाही महादेव सेठिया और सीताराम नेताम मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..