बीजापुर। जिले में मैथिली व भोजपुरी समाज के लोग छठ पर्व हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मना रहे है। बीजापुर के महादेव घाट तालाब पर छठ की पूजा अर्चना कर रहे मैथिली और भोजपूरी समाज के लोगों के बीच बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी पहुँचकर समाज के लोगों से मिले और छठी माइया की पूजा अर्चना कर जिले के सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना छठी माइया से की व समाज के लोगों को छठ पर्व की हार्दिक बधाइयाँ दी है।
इस दौरान विक्रम मंडावी के साथ ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य एवं पीसीसी सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेन्हूर रावतिया, नव नियुक्त युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग सदस्य इम्तियाज खान पीसीसी सदस्य वेणुगोपाल राव, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..