लक्ष्य तय कर ईमानदारी से करें मेहनत: तुलिका कर्मा
पोटाकेबिन के बच्चों को जिपं अध्यक्ष ने किया मोटिवेट, बच्चों ने गीत गाकर भी सुनाया
दंतेवाड़ा। पढाई संबंधी जरूरी टिप्स देने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा गीदम ब्लॉक के गुमड़ा स्थित पोटाकेबिन पहुँची। यहां पहुँच उन्होंने बच्चों से मुलाकात की साथ ही पोटाकेबिन का निरीक्षण भी किया। बच्चों ने मुलाकात के दौरान जिपं अध्यक्ष को बताया आश्रम में सौर ऊर्जा पंप, पीटीआई, संगीत शिक्षक, हाई मास्ट की समस्या है, जिस पर तुलिका ने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। आश्रम निरीक्षण के दौरान जिपं अध्यक्ष ने कई अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। बच्चों से बात करते हुए तुलिका ने कहा कि पढ़ाई आज दौर का महत्वपूर्ण हथियार है। शिक्षा के माध्यम से हम हर लड़ाई आसानी से जीत सकते हैं। पढ़ाई करने अगर कुछ नियमों का पालन किया जाए तो पढ़ाई आसान हो जाती है। तुलिका ने आगे कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य तय रखें और ईमानदारी से मेहनत करते रहें। जीवन में सफलता और असफलता दोनों आएंगी बस आपको अपने पीछे नहीं हटना है बस हर परेशानी का डट कर सामना करना है। तुलिका ने जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल से शरीर हष्ट-पुष्ट रहता है साथ ही मस्तिष्क भी तेज होता है। इस दौरान बच्चों ने हल्बी-गोंडी में गीत व डांस भी किया, जिस पर जिपं अध्यक्ष ने बच्चों को इनाम भी दिया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..