रायपुर। मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट के लिए बुधवार को केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के पश्चात बस्तर के विधायकों ने श्री नेताम को जीत की अग्रिम शुभकामना दी।
शुभकामना देने वाले विधायकों में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी तथा चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम ने विधानसभा स्थित कक्ष में जाकर श्री नेताम को बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की दलीय स्थिति को देखते हुए श्री संतराम नेताम की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..