जगदलपुर। बस्तर जिला शहर एनएसयूआई ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से मिलकर मुख्य परीक्षा सत्र 2022-23 के आवेदन तिथि बढ़ाने के लिये कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 6 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की थी बस्तर संभाग के सुदूर इलाकों के छात्र-छात्राएं नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं कर पाए है छात्र हित को देखते हुए 10 दिनों की तिथि में वृद्धि करने की मांग की गई है कुलपति महोदय ने एनएसयूआई की मांग को पूरी करते हुए 19 फरवरी तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित किया है। इस अवसर पर छात्रनेता नुरेंद्रराज साहू, हंशु नाग, कुणाल पटेल, सुरेंद्र कश्यप, कर्त्तव्य आचार्य, लक्की, विहान मंडावी अन्य छात्र उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..