दंतेवाड़ा। पीसीसी मेंबर छविंद्र कर्मा कटेकल्याण के विभिन्न पंचायतों में आयोजित निदान शिविर में पहुंचे।
निदान शिविर में धनिकरका, सुरनार, बड़े लेखापाल व गाटम के ग्रामीणों ने पीसीसी मेम्बर और अधिकारियों के बीच अपनी समस्याएं रखी।
सुरनार पहुँचने से पहले ग्रामीणों ने पीसीसी मेम्बर व कलेक्टर, सीईओ का पारम्परिक तरीके से महुआ फूल की माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद पीसीसी मेम्बर छविन्द्र कर्मा ने ग्रामीणों की बिजली, पल-पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
साथ ही सुरनार में पुलिस विभाग द्वारा सिविक एक्शन के तहत पीसीसी मेम्बर ने ग्रामीणों को गर्म कपड़े, छाता प्रदान किया।
इस दौरान दंतेवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष (शहर) विवेक देवांगन, जिपं सदस्य भीमसेन मंडावी, कलेक्टर विनीत नंदनवर, जिपं सीईओ ललित दिव्यनीलम, एसडीएम कुमार विश्वरंजन, सावन ठाकुर, राहुल कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..