बस्तर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातों दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन
जगदलपुर। 33वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को कोतवाली थाना के प्रांगण में शुभारंभ हुआ था। जहां सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाईश दी गयी थी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिये जरूरी सुझाव उपस्थित अतिथियों द्वारा दिये गये एवं सड़क सुरक्षा को लेकर संकल्प लिया गया था। जिसके बाद आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न आयोजन यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे।
बता दें कि 33वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 जनवरी तक चलने वाली है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन जैसे हेलमेट रैली, नेत्र परीक्षण शिविर आदि का आयोजन किये जायेंगे।
इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और बस्तर पुलिस के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाकर वाहन चालकों को प्रेरित किया जा रहा, जहां आम लोगों का लाइसेंस बनवाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एनएच अंबागुड़ा में शिविर लगाकर किया जा रहा है। यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने अधिक से अधिक संख्या में वाहन चालकों को प्रोत्साहित कर नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..