नपा अध्यक्ष बचेली ने सड़क की मरम्मत करने जिपं अध्यक्ष को सौंपा था ज्ञापन
दंतेवाड़ा। नगर पालिका अध्यक्ष बचेली पूजा साव द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दंतेवाड़ा से बचेली तक गौरवपथ के गड्ढों को भरने ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा से किरन्दुल तक गौरव पथ निर्माण का कार्य निर्माणधीन है। इस संबंध में जिपं अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के ईई श्री ठाकुर को तत्काल गढ्डों को भरने निर्देशित किया। श्री ठाकुर ने बताया कि कल से ही गढ्डों को भरने कार्य शुरु कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। वहीं बचेली पुराना मार्केट स्थित शिव मंदिर पास पुलिया निर्माण करने की बात नपा अध्यक्ष ने कही।
ज्ञापन में बचेली वार्ड क्रमाक 07 में वनमण्डल द्वारा 47.07 लाख रुपए की लागत से तालाब निर्माण में हो रही लेटलतीफी को भी लेकर तुलिका कर्मा ने डीएफओ से बात कर जल्द कार्य प्रारंभ करने की बात कही। गौरव पथ के अंतिम छोर से लेकर लाल नाला तक सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण करवाने तुलिका कर्मा को अवगत कराया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष उस्मान खान, मनोज साहा समेत अन्य उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..