देवगुड़ी पहुँच लिया आशीर्वाद, आंगनबाड़ी का भी किया निरीक्षण
दंतेवाड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज ग्राम पंचायत मसेनार खालेपारा के प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में उन्हें कई अव्यवस्था दिखी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जानकारी देते हुए जिपं अध्यक्ष तुलिका ने बताया कि स्कूल में ना तो पढ़ाई हो रही है और ना ही मीनू अनुसार बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। खालेपारा वासियों ने बताया कि प्रधान अध्यापक हेमंत भारद्वाज हमेशा नशे में रहते हैं, जिससे वह समय से पहले घर चले जाते हैं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
तुलिका ने बताया कि स्कूल की तरह आंगनबाड़ी का भी यही हाल है। सुपोषण योजना का आंगनबाड़ी केंद्र में पालन नहीं किया जा रहा है। छोटे बच्चों को अण्डा, बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री नहीं मिला रहा है। इस संबंध में जिपं अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर को व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया है। वहीं खालेपारा स्थित देवगुड़ी पहुँच तुलिका कर्मा ने आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि जिपं अध्यक्ष की पहल से खालेपारा देवगुड़ी का तार फेंसिंग कराया गया है। इस दौरान कमलू अतरा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..