जगदलपुर। सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सदन कुमार के नेतृत्व में 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल, जगदलपुर के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। के०रि०प०बल०, 80वीं वाहिनी ने नेहरु युवा केन्द्र जगदलपुर तथा स्वस्थ्य विभाग जगदलपुर के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व हव / जीडी स्वर्गीय राजकुमार सिंह के पत्नी वैदयन्ति सिंह को सम्मानित किया गया व वृक्षारोपण किया गया। पंच प्रण का जवानों एवं अधिकारियों द्वारा शपथ लिया गया तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जवानो के लिये व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर 80 वीं वाहिनी के अधिकारी श्री सदन कुमार, द्वि०कमा० अधि0 मकसूद आलम, उपक्रम, डा० वेंकट विकाश, चिकित्सा अधिकारी हेमराज ब्यास, सहायक कमाण्डेन्ट अंजली कुमारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा . केन्द्र जगदलपुर, डा० रिचा राठौर, डॉ० सौम्या वर्गीस, यु० एस० साहु. मनोवैज्ञानिक सलाहकार, स्वास्थ्य विभाग जगदलपुर, मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..