जगदलपुर। नगर निगम के वाहन पर नगर पालिक निगम का लोगो (LOGO) लगाए जाने के मामले पर मंगलवार को कई संगठनों के द्वारा माई दंतेश्वरी जी की छायाचित्र होने के संबंध पर आपत्ती किया जा रहा था।
जिस पर कल शाम को सूचना प्राप्त होने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने तत्काल संज्ञान लेते तुरंत वाहनों से लोगो हटाने का निर्देश जारी किया। जिस पर तत्काल वाहनों से लोगो हटा दिया गया है। साथ ही संबंधित वाहन प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..