जब्त 51 नग साल चिरान की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख, पीओआर दर्ज
जगदलपुर। शनिवार रात्रि में गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर ग्राम नानगुर के चचालगुर मार्ग में लगभग 10.30 बजे एक पिकअप वाहन क्र. सी.जी.-17 के.यू./0641 आती दिखी। वन विभाग की टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। जिसमें साल हाथ चिरान भरा हुआ पाया गया। इस दौरान वाहन चालक ने वाहन के साथ भागने का प्रयास भी किया लेकिन टीम में मौजूद हेमकान्त पाण्डे वनरक्षक, शंभूनाथ मौर्य वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन को अपने कब्जे में लिया। जिसके वाहन को आवासीय परिसर नानगुर लागा गया और विभागीय नियमानुसार जप्ती कार्यवाही की गई। उक्त वाहन में 51 नग = 0.714 घ.मी. अवैध हाथ चिरान पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 530000.00 रूपये है। बहरहाल मामले में पी.ओ.आर. जारी किया गया है।
बता दें कि उक्त कार्यवाही को देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (सा.) के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक अमित झा, वनरक्षक शंभूनाथ मौर्य, हेमकान्त पाण्डे, गुड़िया सर्किल के स्टॉफ एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ जप्ती कार्यवाही को अंजाम दिया गया। वहीं इस कार्यवाही में मुख्य वन संरक्षक श्री मो. शाहिद जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के मार्ग दर्शन में एवं वनमण्डलाधिकारी बस्तर जगदलपुर उत्तम गुप्ता के दिशा निर्देश पर जप्ती कार्यवाही की गई। वनमण्डलाधिकारी बस्तर जगदलपुर श्री उत्तम गुप्ता ने समस्त रेंज के स्टॉफ को बधाई दी एवं भविष्य में इस प्रकार की धर-पकड़ कार्यवाही जारी रखने का निर्देश दिया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..