केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने की जनता से भाजपा को वोट करने की अपील, कांग्रेस सरकार को बताया धोखेबाज और झूठी सरकार
नारायणपुर। भाजपा से नारायणपुर विधानसभा प्रत्याशी केदार कश्यप ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हुए। जहां केन्द्रीय मंत्री मांडविया और भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप को सुनने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
सभा को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने संबोधित किया और केदार कश्यप को समर्थन देने की अपील की। वहीं केदार कश्यप ने कहा कि बदलाव के लिये अब नारायणपुर तैयार है। रैली में जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिये भाजपा प्रत्याशी ने जनता का आभार प्रकट किया।
जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप समर्थकों के जनसैलाब के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सड़को पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं समर्थकों द्वारा जय भाजपा-तय भाजपा और अहू न सहिबो, बदल के रहिबो के नारों ने नारायणपुर गूंज उठा।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..