बीजापुर। एक तरफ चुनाव नजदीक आ रहा तो दूसरी तरफ युवाओं का झुकाव भी राजनीतिक पार्टियां पर लगातार बढ़ रहा है। आए दिन कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समक्ष पार्टी जॉइन करने की इच्छा जता रहे हैं। इसी तारतम्य में आज भोपालपटनम ब्लॉक के 15 युवाओं ने भाजपा पर अपनी आस्था जताई है। जहां भाजपा से बीजापुर विधानसभा प्रत्याशी महेश गागड़ा ने युवाओं को पार्टी का गमछा पहनाया और मुँह मिठा कराकर शुभकामनाएं दी। साथ ही पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..