रायपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रायपुर महानगर द्वारा सायं 07.00 बजे महाविद्यालयीन छात्रों का कौमुदी पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT, रायपुर) के निदेशक एन. वी. रमन्ना राव जी रहे और मुख्य वक्ता के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार रहे।
पथ संचलन का मार्ग द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, न्यू राजेंद्र नगर से विजेता कॉम्प्लेक्स होते हुए आशादीप हॉस्पिटल रहा, वहाँ से झूलेलाल चौक होते हुए अम्लिडीह मार्ग होकर वापस द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल वापस आया।
कौमुदी शब्द का शाब्दिक अर्थ रात्रिकालीन होता है। संघ में कौमुदी पथ संचलन संध्या काल या चांद के रौशनी में निकलने वाला संचलन होता है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..