संघ के पदाधिकारियों ने वनमंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री सम्माननीय केदार कश्यप जी ने स्वास्थ्य एवं बहु उद्देशीय कर्मचारी संघ का प्रांतीय संरक्षक पद स्वीकार किया है। स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा किए गए आग्रह पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए केदार कश्यप ने आज स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर डॉ. रवि शंकर शुक्ला जी की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संगठन के प्रांत अध्यक्ष पंकज पांडे सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने उन्हें आभार पत्र देते हुए उनका भव्य स्वागत किया संगठन के वर्ष 2024 के प्रांतीय कैलेंडर का विमोचन केदार कश्यप के हाथों हुआ। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष पंकज पांडे, प्रांतीय महामंत्री दीपक श्रीवास, प्रदेश महामंत्री शरद ठाकुर, उप प्रांत अध्यक्ष अशोक श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पा उपाध्याय जिला रायपुर अध्यक्ष एम टी शर्मा, जिला रायपुर शहर अध्यक्ष अनिल सिंह, नर्सिंग स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..