भगवान हनुमान और शनिदेव की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की
बीजापुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने जिले के सुदूर क्षेत्र भोपालपटनम पहुंचे। जहां श्री गागड़ा संकटमोचन महाबली भगवान हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधान में शामिल हुए।
इस दौरान दक्षिणमुखी भगवान हनुमान एवं भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित कार्यकर्ता व भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..