जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 400 गांव तक मतदाता जागरण अभियान रथ यात्रा निकाला गया। जानकारी देते हुए अभाविप के प्रदेश सहमंत्री शैलेष ध्रुव ने बताया कि मतदाता जागरण अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान एवम राष्ट्रहित के विषयो को लेकर मतदान हो, साथ ही नोटा का प्रयोग न हो, एवम युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी अपने घरों से निकलकर पहली प्राथमिकता मतदान को दें।
अपने पास के मतदान केंद्र पर जाकर मत का सही प्रयोग करे,जो भारत को सशक्त समर्थ एवम विकसित बनाए,जहा बस्तर में शिक्षा एवम स्वास्थ्य को प्राथमिकता एवम अच्छी सुविधा मिले,अंतिम छोर के जनजातीय गावो तक सरकार की योजना सड़क,पीने का पानी, अस्पताल, विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधा अच्छे तरीके से उपलब्ध हो सके, जिससे बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवम देश का विकास हो जैसे मतदान जागरूकता के विषयो पर गांव गांव,नगर में जाकर जन जागरण का संदेश दे रहे है। इस यात्रा के सहभागी परिवेद दुबे,ऋतिक जोगी,अश्विन पिल्लेई, प्रशांत लटिया, मनीष बैंस,निखिल नायर गिरिराज, शरद,अनिकेत,शुभम मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..