जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन सभी को करना जरूरी है साथ ही सम्बंधित विभागों के द्वारा स्पष्ट कार्यवाही करते भी दिखना चाहिए। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री बंजारे ने दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट की चिन्हाकन, शहर के मध्य सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने, नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही, ट्रैफिक बूथ की व्यवस्था, ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था दुरुस्त करने, जेबरा क्राॅसिंग, चैराहों पर स्पीड ब्रेकर, एनएच में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पेंडों पर रेडियम लगाने, सोनारपाल, भानपुरी, आड़ावाल में अतिक्रमण हटाने, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने, प्रेशर हार्न वालों पर कार्यवाही, ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत डीजे वाले वाहनों पर कार्यवाही, सड़कों पर पशुओं को हटाने और उनके सिंगांे में रेडियम लगाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा के लिए रखे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..