रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की पीसी, कुल 18 विधानसभा में 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ,
प्रथम चरण के 10 विधानसभा और 8 विधानसभा क्षेत्र में कल हुआ था मतदान ,
जाने कहां पड़े कितने वोट-
सुबह 7 बजे से तीन बजे तक इन क्षेत्रों में पड़े वोट
1. नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत
2. मोहला मानपुर में 80.00 प्रतिशत
3. अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत
4. कांकेर में 81.32 प्रतिशत
5. भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत
6. कोंडागांव में 82.84 प्रतिशत
7. केशकाल में 63.51
8. कोंटा में 55.30 प्रतिशत
9. दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत
10. बीजापुर में 47.35 प्रतिशत वोट पड़े है।
इसी तरह सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें,
1. राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत
2. डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत
3. खुज्जी में 84.48 प्रतिशत
4. डोंगरगढ़ में 82.53प्रतिशत
5. खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत
6. बस्तर में 83.51 प्रतिशत
7. जगदलपुर में 78.24प्रतिशत
8. चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत वोट पड़े है
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..