ग्रंथपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य के पदों पर निकली भर्ती, 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
बीजापुर। कार्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए ग्रंथपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1-1 पद एवं भृत्य के लिए 2 पदों पर अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैरशैक्षणिक पदों पर भर्ती किया जाना है। इच्छुक एवं पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन कोड 494444 के पते पर पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 सायं 5ः30 बजे तक होगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..