जगदलपुर। जिले के अंतर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहण्डीगुड़ा में अंग्रेजी, जीवविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, गणित, भौतिकशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थियों से एक-एक रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता के लिए 25 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्राचार्य नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहण्डीगुड़ा, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के पते पर पंजीकृत डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत किया जा सकता है। उक्त सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा अग्रणी महाविद्यालय शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..