वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक अभियान में सम्मिलित होकर राष्ट्रहित में एक साथ बैठकर चिंतन मनन करने को हुए संकल्पित
जगदलपुर। सर्व हिन्दु समाज के द्वारा राष्ट्र हित को ध्येय में रखते हुए जन-जन में जागरण निमित्त एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान संबंधी चिंतन-मनन की प्रक्रिया लगातार जारी है। धर्मांतरण जैसे विचारों को लेकर मतभेद के मध्य लोक चेतना को जागृत करने संबंधी नवाचार के साथ ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम’ अभियान को विस्तार देते हुए वार्ड स्तर पर बैठक की तैयारी को लेकर आज अभियान के सदस्यों ने गंगानगर वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान आमजन में एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान को लेकर भारी उत्साह दिखा एवं वार्डवासी स्वयं ही अभियान से जुड़ने के लिये सहर्ष संकल्पित हुए।
एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के समन्वयक एल. ईश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को विस्तार देते हुए आज अभियान के सदस्यों ने गंगानगर वार्ड के विश्वकर्मा मंदिर से जनसंपर्क की शुरूआत कर तिरंगा चौक, भैरमगुड़ी, पंप हाउस चौक से होते हुए शीतला होटल तक सघन संपर्क स्थापित करते हुए राष्ट्रहित में एक घंटे का समय निकाल कर आमजन को जनजागृति लाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान हरिशंकर झा, सुनील दास, आरती दुआ, सुभाष राय, कपिल, प्रीतम बघेल, तारा गुप्ता, संतोष कोंडे, आशा साहू, माखन यादव, पी. सुरेश, मालती यादव, किरण राजपूत, बबलू गुप्ता, किशन, निलेश कोंडे, अंशु गुप्ता, सुदर्शन ठाकुर सहित अभियान के सदस्य एवं भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और वार्डवासी मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..