घायलों के बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर, सीएमएचओ एवं डॉक्टरों को दिये निर्देश
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने बस्तर जिले के चांदामेटा समीप वाहन दुर्घटना में 06 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
विधायक किरण देव लगातार घटना को लेकर उच्चाधिकारियों से संपर्क में हैं। जहां डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित रायपुर रिफर किये गये सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। शनिवार को हुई दुर्घटना में मौके पर चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी, घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जिसमें से दो की मृत्यु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचने के दौरान हो गई। पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया है। अभी 38 घायल व्यक्तियों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..