तीन विधानसभाओं के भाजपा एजेंटों की बैठक हुई सम्पन्न, 11 दिसम्बर को होने वाले मतगणना को लेकर हुई चर्चा

सीजीटाइम्स। 10 दिसम्बर 2018
जगदलपुर। भाजपा कार्यालय में आहूत एक महत्वपूर्ण बैठक में 11 दिसम्बर को होने वाले मतगणना को लेकर तीन विधानसभा से आये एजेंटो का समग्र मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप, बस्तर विधानसभा के प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाउराम कश्यप, चित्रकूट प्रत्याशी लच्छु राम कश्यप, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, भाजपा महामंत्री रामाश्रय सिंह, योगेंद्र पांडेय, दीपक त्रिवेदी ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के दौरान एआरओ, आरओ एवं एजेंटो को पोस्टल बैलेट पेपर, वीवी पैट पर होने वाले मतगणना एवं ईवीएम मशीन पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। एजेंटो को सजग होने कहा गया है। ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जगदलपुर, चित्रकूट एवं बस्तर के समस्त एजेंट उपस्थित रहे।
शोकसभा का आयोजन कर पार्षद ‘संजू बाफना’ को दी गई श्रद्धांजलि
भाजपा जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर पार्षद संजू बाफना को बैठक के उपरान्त श्रद्धांजलि दी गई। तीन विधानसभा से आये अभिकर्ताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिवार को दुख के घड़ी में शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ पार्षद संजू बाफना की कल हृदयघात से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।