सीजीटाइम्स। 31 दिसंबर 2018
दन्तेवाड़ा। गांव टोले मंझले में क्रिकेट के टूर्नामेंट इन दिनों जमकर हो रहे है। कटेकल्याण में भी क्षेत्रीय ग्रामीण टीमो का शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता हफ्ते भर से चल रही थी। जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को मेजबान टीम युवा आदर्श कटेकल्याण और मेहमान टीम दुधीरास के बीच खेला गया। निर्धारित 12 ओवरों के सीमित मैच में टॉस जीतकर दुधीरास ने महज 78 रन ही स्कोर बोर्ड में खड़े कर पाई।
जिसके जबाब में कटेकल्याण टीम के ओपनरों ने धुंआधार आतिशी बल्लेबाज़ी कर 9 ओवरों में ही मैच को खत्म कर जीत की मुहर लगा दी। आदर्श युवा क्रिकेट टीम के सुधन जायसवाल ने 35 रन और रोशन यादव ने 45 रन बना दिये। फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ मैच रोशन यादव को दिया गया। वही प्रथम विजेता टीम को 1600 रुपये नगद और शील्ड पर भी कब्जा जमा लिया। उपविजेता टीम दुधीरास को 8000 रुपये और शील्ड से नवाजा गया। इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में ग्रामीण अंचलों की 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रत्येक मैच का लुप्त उठाने सैकड़ो दर्शक रोजना खेल देखने कटेकल्याण के ब्लाक में बने मैदान में भी पहुँचते थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..