सीजीटाइम्स। 31 मार्च 2019
जगदलपुर। झूठ बोलकर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी के वायदे अप्रेल फूल की तरह हैं, छत्तीसगढ़ के लाखों युवा बेरोजगारों, किसानो व गरीबों के साथ कांग्रेस प्रदेश सरकार छल कर रही है। पूर्व मंत्री व बस्तर लोकसभा चुनाव प्रभारी केदार कश्यप ने आज कांग्रेस पर हमला बोला।
श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार विधान सभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से किये वायदों से मुकर गयी है। आज छत्तीसगढ़ के 23 लाख से अधिक युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नही मिल पाया है, जिसकी झूठी घोषणा कांग्रेस ने चुनाव के दौरान की थी। प्रदेश के किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी करने का झूठा वायदा भी जनता जनार्दन के सामने उजागर हो गया है।
श्री कश्यप ने कहा कि झूठ के सब्जबाग दिखा कर सरकार नही चलाई जा सकती। अफसोस की बात है कि कांग्रेस की नीति रीति ही झूठ सिर्फ झूठ बोलने की रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों की कर्ज माफी का झूठा वायदा करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनके द्वारा बेचे गये धान के समर्थन मूल्य का भुगतान तक नहीं कर पा रही है। मेहनतकश किसान पसीना बहा कर की गयी अपनी अमूल्य मेहनत का मूल्य पाने के लिए भटक रहे है।
पूर्व मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि गरीबों को छलने को काम कांग्रेस हमेशा करती आयी है। यही उनका राजनीतिक इतिहास भी रहा है। गरीबों को खाद्यान्न सुरक्षा देने का अभूतपूर्व कार्य पिछले 15 साल में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने किया था। प्रत्येक गरीब परिवार को न्यूनतम मूल्य पर अनाज उपलब्ध कराने की सुदृढ़ व्यवस्था डा. रमन सिंह की सरकार ने की थी। आज वर्तमान में कांग्रेस की राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों का अन्न तक छिनने को आमदा है। राशन दुकानों में मुफ्त मिलने वाले नमक व पौष्टिक चना वितरण को कांग्रेस बंद करने जा रही है। आगामी अप्रेल व मई माह में इनके आंबटन का अता-पता तक नही है।
श्री कश्यप ने कांग्रेस के वायदे को अप्रैल फूल की उपमा देते हुए कहा कि झूठ की बैसाखी से चंद कदम ही चला जा सकता है। छत्तीसगढ़ की विद्वान जनता , युवा बेरोजगार, गरीब और किसान कांग्रेस की कथनी व करनी को समझ गये हैं। लोकसभा चुनाव में जनता जनार्दन कांग्रेस को उसके झूठ का करारा जवाब देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार पुनः केन्द्र में स्थापित होगी और बस्तर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में भाजपा एक बार फिर लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहरायेगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
371119 637793I undoubtedly did not realize that. Learnt something new today! Thanks for that. 274228
676989 910931Some genuinely great information , Gladiola I detected this. 794336
185145 222281Just added this blog to my favorites. I enjoy reading your blogs and hope you maintain them coming! 982469