बीजापुर। विगत 22 मार्च 2017 के दरम्यानी रात दुर्गा मंदिर भैरमगढ़ में अज्ञात चोर के द्वारा माता के आभुषण एवं दानपेटी से नगद राशि 2.70 लाख की चोरी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण में 01 आरोपी फरार था। जिसके विरूद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हुआ था।
थाना प्रभारी भैरमगढ़ चन्द्रदेव वर्मा निरीक्षक के मागर्दशन में उप निरीक्षक हितेश जंघेल एवं टीम द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आज भैरमगढ़ पानी टंकी के पास से फरार अभियुक्त स्थाई वारंटी विक्रांत आज़ाद उर्फ़ विक्की पिता जेठू राम को पकड़ा गया। थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज न्यायालय पेश किया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..