जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के निर्देशानुसार बस्तर जिले में नोवल कोरोना वारयस के प्रसार पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम जगदलपुर के अलावा जिले के सभी राजस्व अनुविभागों में अभियान चलाकर दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करवाने तथा मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की गया है।
इसके अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम जगदलपुर द्वारा 6 हजार रूपए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर द्वारा 28 हजार रूपए, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोहण्डीगुड़ा द्वारा 15 हजार रूपए, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल द्वारा 5 हजार 700 रूपए, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बस्तर द्वारा 10 हजार 600 रूपए, डिप्टी कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा द्वारा 19 हजार रूपए, डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा द्वारा 6 हजार रूपए की अर्थदंड वसूली की गई।
साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि शासन के निर्देश का पालान करते हुए दुकानों में सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग को बढ़ावा दें।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..