

Ro. No.: 13171/10
दन्तेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ेगुड़रा से थाना कुआकोंडा पुलिस व सीआरपीएफ कुआकोंड़ा की संयुक्त टीम के द्वारा 02 माओवादी
1. जनमिलिशिया सदस्य बामन मण्डावी उर्फ खुटा पिता हुंगा उम्र 27 वर्ष,
2. भीमा कवासी पिता बेला कवासी उम्र 40 वर्ष निवासी छोटे गुडरा पटेलपारा थाना कुआकोंडा को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
उक्त गिरफ्तार माओवादी दिनांक 27.07.2017 को एटेपाल जंगल के पास नक्सली सर्चिंग गस्त पर निकली पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटवा में एवं दिनांक 10.06.2018 को ग्राम हल्बारास तालाब का बण्ड़ निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल थे।
उक्त गिरफ्तार माओवादी जनमिलिशिया सदस्य लम्बे अरसे से माओवादी संगठन में जुड़कर कटेकल्याण एरिया कमेटी के बड़ेगुडरा क्षेत्र में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त उक्त माओवादी मुख्यत: माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना, रोड़ खोदने, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाने एवं पुलिस की रेकी करने का कार्य करते थे।