जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका निगम जगदलपुर के शांति नगर, इंदिरा वार्ड और शिव मंदिर वार्ड को 5 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर तीनों वार्डों में स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय के द्वारा कोरोना टेस्टिंग प्रारंभ किया गया। निगम आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार इंदिरा वार्ड में 7 अक्टूबर तक कुल 168 लोगों की एन्टीजन किट से जांच किया गया। जिसमें 23 लोग पाॅजीटिव पाये गए हैं। शांति नगर वार्ड में 109 लोगों की जांच किया गया जिसमें पांच लोग का टेस्ट रिपोर्ट पाॅजीटिव आया है। शिव मंदिर में 86 लोगों की जांच की गई है। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव है 10 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु सैंपल भेजा गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..