जगदलपुर। विधानसभा चुनाव 2018 हेतु पुलिस अधिकारियों का रेंज स्तरीय प्रशिक्षण ए पी टी एस लालबाग़ में प्रारंभ हुआ। 2 दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि कमिश्नर बस्तर संभाग धनंजय देवांगन थे। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, डी आई जी रतन लाल डांगी, डी आई जी सी आर पी एफ संजय यादव , प्राध्यापक आर सी जोशी एवं व्याख्याता जीवन लाल शर्मा भी कार्यशाला में मौजूद थे।
कमिश्नर देवांगन ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसमें पुलिस की सहभागिता सबसे ऊपर है उन्हें स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदाताओं और प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करना भी होता है। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा इस कार्यशाला को गम्भीरता से ले बताई गई बातों का अक्षरसः पालन करें, धाराओं का सूक्ष्मता से अवलोकन करें और निरपेक्षता के साथ मतदान सम्पन्न कराएं। डी आई जी डांगी व यादव ने चुनाव को पर्व की तरह ग्रहण करने की समझाइस दी और सभी आपात स्थिति से निपटने मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
कार्यशाला की शुरुआत मास्टर ट्रेनर अनन्त साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के व्याख्यान से हुई, उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी, निर्वाचन प्रणाली में पुलिस की भूमिका, वलनरेबिलिटी पर आवश्यक कारवाई एवं प्रतिबंधात्मक कारवाई सहित वारंटों की तामीली से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। दूसरे वक्ता अभिषेक झा उप पुलिस अधीक्षक कांकेर ने अनुवीक्षण व्यय की निगरानी, फ्लाइंग स्क्वाड व स्थैतिक दल की जानकारी, निर्वाचन सम्बन्धी अपराध और धाराओं की जानकारी के साथ उन पर कारवाई तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी व कारवाई पर प्रकाश डाला।
विशेष आमंत्रित वक्ताओं में प्रोफेसर जोशी ने ई वी एम डाक मतपत्र सम्बन्धी व व्याख्याता शर्मा ने वी वी पेट सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एडिशनल एस पी संजय महादेव, सी एस पी हेमसागर सिदार, एस डी ओ पी निमेष बरैया, राकेश कुर्रे व मोहसिन खान आर आई ट्रैफिक के अलावा पुलिस के सभी संभागीय अधिकारी, डी एस पी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..