छत्तीसगढ़नक्सल

दंतेवाड़ा के भांसी-बचेली के बीच नेरली ब्रिज के समीप नक्सलियों ने उखाड़ी रेल पटरी, मालगाड़ी के 8 डिब्बे हुए डिरेल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा।। जिले के भांसी-बचेली के बीच नरेली ब्रिज के करीब नक्सलियों ने केके रेलमार्ग के किरन्दुल सेक्शन के अंतर्गत रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दीं। भांसी और बचेली के बीच पोल क्रमांक 432 के नजदीक दिया घटना को अंजाम, जिसकी वजह से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। नक्सलियों द्वारा लगभग 150 मीटर पटरी उखाड़ने की जानकारी मिली है, जिस वजह से ट्रेन के 8 डिब्बे डिरेल हुए हैं। यह हादसा लगभग 09:30 बजे रात का है। वारदात के बाद नक्सलियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों की वॉकी-टॉकी भी छीनने की जानकारी मिली है।

इस नक्सली वारदात में किसी के घायल होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। रेलवे के अधिकारी लगातार रेलवे गार्ड और इंजन चालक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेंकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। घटना स्थल की ओर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।

Back to top button
error: Content is protected !!