माँ अन्नपूर्णा युवा एसोसियेशन “माया” के सदस्यों द्वारा संजय बाजार में हुई अनूठी पहल, जानिए क्या किया सदस्यों ने..

जगदलपुर। “कोई कितना भी अपना हो पहले अपना देखता है” जहाँ आज की दुनिया में बिना स्वार्थ के लोग अपनो के लिये भी कुछ नहीं करते वही संस्था “माया” (माँ अन्नपूर्णा युवा एसोसियेशन) की महिलाओं ने कड़कड़ाती धूप में गर्मी से हलाकान संजय बाजार के ग्रामीण एवं शहरी सब्जी विक्रेताओ को (फ्रूटी) शीतल पेय वितरित किया।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि “बच्चों एवं वृद्धजनो की आँखों में चमक और आर्शीवाद देख कर उन्हें जो खुशी मिली उसे वो शब्दों मे बयाँ नही कर सकते। ये हमारे लिये अमूल्य धरोहर है। संस्था का मूल उदेश्य’ मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।” ज्ञात हो कि शहर में अनेक संस्थाओं के द्वारा भण्डारा एवं पेय पदार्थ वितरण किया जाता है, परन्तु ग्रामीणों को उनके ही फुटकर दुकानो या ठिए में जा कर स्नेहपूर्वक शीतल पेय पिलाना अपने आप में अनूठी पहल है। जिसकी प्रशंसा आज पूरे संजय बाजार के लोग कर रहे है। इस अनूठी पहल करने में माया संस्था की सोनिया चावला,रश्मि बत्रा निशा कपूर,पूजा बत्रा,दीपाली श्रीवास्तव,श्रद्धा शर्मा,सौम्या रतनपाल,सृष्टिशुक्ला,अपर्णा,प्रियंका प्रकाश शामिल थीं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!