जगदलपुर। अभाविप छात्र नेता सोनू कश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष सुकमा हुंगाराम मरकाम ने आज कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बस्तर जिले के तोकापाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घाटधनोरा जाने वाले मुख्य पहुंच मार्ग के मरम्मत की मांग रखी।
युवा नेता सोनू कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पिछले तीन वर्ष से उखड़ चुका है। जिसमें बहुत बड़े-बड़े गढ्ढे हो चुके हैं। उक्त ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटने का डर बना रहता है। ग्रामवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन दिया गया है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..