नंबर प्लेट लगवाकर शमन शुल्क वसूला और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी हिदायत
जगदलपुर। शहर में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने वालों पर यातायात पुलिस इन दिनों कार्रवाई में जुट गयी है। नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं लगाने वाले चालकों पर अब ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त नज़र आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस बिना नंबर घूम रही वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ऑन-द-स्पॉट नंबर प्लेट परिवहन विभाग के मापदंड के अनुरूप लगवा रही है। साथ ही समझाईश दे रही है कि दुबारा इस तरह कि लापरवाही न की जाये।
ट्रैफिक टीआई ‘शिवशंकर गेंदले’ ने बताया कि शहर में बिना नंबर की गाड़ियों से संबंधित शिकायतें मिल रही थी, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। जिस पर नकेल कसने की तैयारी यातायात पुलिस द्वारा की गयी है। ट्रैफिक टीआई ने बताया कि बिना नंबर के वाहनों पर घूमकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान चालकों से शमन शुल्क वसूल करते हुए नियमत: नंबर प्लेट लगवाकर ही छोड़ा जा रहा है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..